सहकार भारती आज एक वटवृक्ष बनकर देश में सहकारिता को सशक्त बनाने में अहम योगदान दे रहा है: अमित जी शाह
भारतीय परंपरा के अनुसार सहकार भारती अधिवेशन का उद्घाटन सत्र श्री गणेश दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। माननीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार जी सहित सहकार भारती के पदाधिकारी एवं अन्य मंच अतिथियों ने दीप ज्योति प्रज्वलित की।
सहकार भारती के राष्ट्रिय महामंत्री डा। उदय जोशी जी ने कार्यक्रम का प्रास्ताविक करते हुए प्रधानमातृ नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा मोदी जी द्वारा की सहकारिता मंत्रालय का निर्माण एक विशेष पहल है। उन्होने कहा ही सहकारिता से संबन्धित कानून मे आवशक बदल अपेक्षित है। सहकारिता का नीतिनिर्धारण भी आवश्यक गतिविधी बन गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वे विशेष अतिथि के रूप मे अपने विचार रखे। योगिजी ने कहा की, योगी ने कहा है की, 'सहकारिता भारत की आत्...