Saturday, October 12PROUD TO BE A COOPERATOR

Bihar

सहकार भारती के बिहार प्रदेश का तृतीय अधिवेशन संपन्न
Activities, Adhiveshan, Bihar, Events, Latest Updates, State Units

सहकार भारती के बिहार प्रदेश का तृतीय अधिवेशन संपन्न

फरवरी 01: वैशाली जिला के हाजीपुर में सहकार भारती के बिहार प्रदेश का तृतीय अधिवेशन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर उदय जोशी जी राष्ट्रीय महामंत्री सहकार भारती, श्री संजय पांचपोर जी संगठन मंत्री, श्री पद्मनाभ जी, श्री मारकंडेय सिंह जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री दिनानाथ ठाकुर जी, सुनील कुमार गुप्ता जी,लालगंज विधायक, संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। साभिने संकल्प किया की,आने वाले भविष्य में सहकार भारती बिहार में निचले आदमी तक सहकार भारती उद्देश्य को पहुंचाने का काम करेंगे । (अति शीतलहर होते हुए भी 24 जिले से 155 कार्यकर्ता उपस्थित रहे) ...