Sunday, December 1PROUD TO BE A COOPERATOR

साइबर सुरक्षा पर राष्ट्रीय परिषद

सहकार भारती की ओर से साइबर सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन बंटारा सेलिब्रेशन हॉल, पुणे में उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सहकारिता भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदयराव जोशी, पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री. संजय शिंदे, कॉसमॉस को-ऑपरेटिव्ह बैंक के अध्यक्ष श्री. मिलिंद काले, पुणे जिला सहकारी बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री. सुभाष मोहिते, सहकार भारती के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्षा डॉ. शशिताई अहिरे, महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री श्री. विवेक जुगाडे, जनता सहकारी बैंक पुणे के निदेशक और नेशनल बैंक सेल प्रमुख अभयजी माटे, टीजेएसबी बैंक के अध्यक्ष और महाराष्ट्र बैंक सेल प्रमुख शरदजी गांगल, राष्ट्रीय आईटी सह-प्रकोष्ठ प्रमुख श्री. अजय निकुम्भ इतकी मंच पर विशेष उपस्थिति रही.

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सेमिनारों में सुप्रसिद्ध साइबर विशेषज्ञ श्री. कृष्ण शास्त्री, श्री. सुनील बख्शी, श्री. योगेश वालुंजकर, श्री. राजेंद्र पोंक्षे, श्रीमती सुब्बालक्ष्मी शिराली द्वारा बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया गय. इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के 150 से अधिक नागरिक सहकारी बैंकों के 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम का परिचयात्मक परिचय एवं अतिथियों का परिचय भारती महाराष्ट्र प्रांत के महासचिव श्री. विवेक जुगाड़े ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख श्री. श्रीकांत पटवर्धन ने किया. टीजेएसबी बैंक के अध्यक्ष और महाराष्ट्र बैंक सेल के प्रमुख श्री. शरदजी गांगल ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया.