Saturday, October 12PROUD TO BE A COOPERATOR

Women

सहकार भारती का दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला अधिवेशन नागपुर में सम्पन्न
Adhiveshan, CoOp Cells, Events, Women

सहकार भारती का दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला अधिवेशन नागपुर में सम्पन्न

महिलाओं के स्वावलंबन से होगा भारत का सशक्तिकरण सहकार भारती का दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला अधिवेशन नागपुर की पवित्र भूमि रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर परिसर में 1 और 2 फरवरी 2020 को सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती अनुसूया उइके एवं सहकार भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भारत माता एवं श्रद्धेय लक्ष्मणराव इनामदार के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया तो वहीं समापन केंद्रीय मंत्री श्री नितीन गडकरी के प्रेरक व उत्साहित संबोधन से हुआ। इस अधिवेशन में देश के भिन्न-भिन्न प्रान्तों में सहकारिता व स्व-सहायता समूहों के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहीं 25 प्रदेशों से लगभग 1500 महिलाओं ने भाग लिया। ज्ञात हो कि यह महिलाओं का दूसरा अधिवेशन था। इसके पूर्व भिलाई में संपन्न हुआ था। महिलाओं का यह सम्मेलन अब हर तीन वर्ष में आयोजित किया जाएगा...