Saturday, October 12PROUD TO BE A COOPERATOR

सहकार भारती उत्तराखंड तृतीय प्रदेश अधिवेशन देहरादून मे सम्पन्न

सहकार भारती के उत्तराखंड प्रदेश का तृतीय अधिवेशन देहरादून मे 3 अप्रैल 2021 को सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का उदघाटन मा श्री बृजभूषण गरोला ( राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष) के करकमलोंसे हुआ।

मा श्री प्रेमचंद शर्मा ( कृषी क्षेत्र के पद्मश्री प्राप्त), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हर्जित सिंह ग्रेवालजी, राष्ट्रीय महमंत्री श्री ड़ॉ उदय जोशी और सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठनमंत्री श्री संजय जी पाचपोर अधिवेशन में उपस्थित रहे।

उत्तराखंड राज्य के विभिन्न सहकारी संस्था, स्वयं सहायता समूह, एवं 8 जिले से 145 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अधिवेशन में महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

20 Comments