सिक्किम में सहकारिता का उद्घोष : सहकार भारती सिक्किम प्रांत का प्रथम प्रदेश अधिवेशन गंगटोक मे सपन्न
सहकार भारती सिक्किम प्रांत का प्रथम प्रदेश अधिवेशन गंगटोक मे सपन्न हुआ। सिक्किम प्रदेश के मा. राज्यपाल श्री गंगाप्रसाद चौरसिया, सिक्किम के मुख्यमंत्री मा. श्री प्रेमसिंग तमंग गोलय, सहकार भारती के ज्येष्ठ सदस्य एवं रिजर्व बैंक के निदेशक श्री सतीश मराठे, सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री उदय जोशी तथा प्रदेश के मा कृषी मंत्री उपस्थित रहे।
सहकारिता का भाव जागरण करते हुए सिक्किम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री प्रेमसिंग तमंग गोलय ने कहा - हमारी सरकार डेयरी, इलायची, अदरक, आदि जैसे कई उत्पादों के लिए प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। लोग इन योजनाओं के लिए सहकारिता का हिस्सा बनकर या एफपीओ के माध्यम से विकल्प चुन सकते हैं। यह हमारे लोगों को अधिकतम लाभ प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि प्रोत्साहन योजनाओं का दुरुपयोग न हो। मैंने कहा कि हमारे पास कुछ संशोधन हैं जो आने वाले दिनों मे...