Saturday, January 18PROUD TO BE A COOPERATOR

सहकार भारती मुंबई कार्यालय का उद्घाटन समारोह संपन्न

मुंबई 29 मार्च 2020 : सहकार भारती केंद्र कार्यालय का उद्घाटन रा0 स्व0 संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। सहकार भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश वैद्य, भूतपूर्व अध्यक्ष ज्योतींद्र मेहता, सतीश मराठे, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 उदय जोेशी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय जी पाचपोर, सामाजिक कार्यकर्ता गीताताई मुंडे, आदी उपस्थित थे।

किसी भी संस्था के लिये संपर्क कार्यालय की आवश्यकता होती है, इस बात को लेकर भैयाजी ने कहा, कार्यालय के माध्यम से संस्था और कार्यकर्ता के बीच के समन्वय में निश्‍चित रूपसे वृद्धि हो सकती है। देशके विभिन्न प्रांतों से आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिये कार्यालय उपयुक्त हो सकता है।
महामंत्री डॉ0 जोशी ने जानकारी दी कि सहकार भारती 1978 से सभी राज्यो में कार्यान्वित हैं। सहकारी संस्थाओं के सामने आनेवाली समस्या हल करनेपर सहकार भारती प्रयत्नशील रहती है।

केंद्र का पता –
सहकार भारती, प्लॉट नं. 211, फ्लॅट क्र. 25, 27, बियास बिल्डिंग, श्री सद्गुरु शरण को-ऑप. हौसिंग सोसायटी, सायन हॉस्पिटल के सामने, सायन (पूर्व), मुंबई 400022. फोन 022-24010252

5 Comments