समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए सहकारिता ही एक मात्र विकल्प – संजय पाचपोर
सहकार भारतीय के 42 वें स्थापन दिवस के अवसर पर सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने कहा की देश में वंचित शोषित एवं कमजोर वर्ग के उत्थान हेतू सहकारिता ही एक मात्र विकल्प है सहकार भारती.
सहकार भारती के संस्थापक स्वर्गीय श्री लक्ष्मण राव ईनामदार को याद करते हुए बताया कि ईनामदार जी द्वारा समाज का बारीकी से एवं निरंतर अध्ययन करने पर पाया कि सहकारिता से संस्कार को सर्वोच्च महत्व दिया जावे एवं सहकारी समिति के प्रत्येक सभासद को सहकारी नियमों का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि जागरुक सभासद से सबल सहकार और समृद्ध भारत का सपना पूरा होगा।
...