Tuesday, January 21PROUD TO BE A COOPERATOR

सहकारी आंदोलन हर वर्ग तक पहुंचने से होगा लाभ : संजय पाचपोर

गंगा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की सहकार सभा

धनबाद, बोकारो, राँची प्रांत बैठक एवं यशस्वी पैक्स, सामुहिक कृषी, क्रेडिट सोसायटी, स्वयंसहायता समूह के साथ बैठक सपंन हुई- संजय पाचपोर

सहकार भारती की प्रकल्प इकाई गंगा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने सेक्टर 04 स्थित कार्यालय में सहकार सभा आयोजित की मात्र पर बतौर मुख्य अतिथि सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में संख्यात्मक व गुणात्मक विकास कर देश को परम वैभवशाली बनाना संगठन का लक्ष्य है: आम लोगों में सहकारिता के संबंध में रचि जागृत कर सेवाभावी स्वच्छ छबि वाले कर्तुत्ववान लोगोंकों इस कार्य के साथ जोड़ना ही नीति है। सहकारी आंदोलन को हर वर्ग तक पाहुचाने व सहकारी क्षेत्र में विश्वास की भावना जागृत करने से समाज को लाभ होगा।

श्री पाचपोर ने गंगा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की ओर से लॉकडाउन में महिला स्वावलंबन के लिए संचालित अभियान की सराहना की। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर लाल वर्णवाल ने संगठन की और से संचालित कार्य की जानकारी दी।

समारंभ का संचालन सहकार भारती झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देव नारायण सुधांशु ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ भगवान पाठक ने किया। इस दौरान डॉ सत्यदेव तिवारी, डॉ भगवान पाठक, रामानुज प्रसाद, उषा श्रीवास्तव, डॉ बी पांडेय, जवाहर संचालित कार्य को जानकारी दी. संचालन प्रसाद लक्ष्मण, रामटहल सिंह, राजकुमारी देवी. कृष्णा देवी व अन्य मौजूद थे।

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *