Saturday, December 21PROUD TO BE A COOPERATOR

सहकार भारती असम प्रांत अधिवेशन सम्पन्न

 

सहकार भारती असम प्रांत का अधिवेशन दि 21 फरवरी को गुवाहाटी में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का उदघाटन सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा रमेश वैद्य, महामंत्री श्री उदय जोशी के करकमलोंके द्वारा हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह श्री उमेश चक्रवर्ती तथा असम के परिवहन मंत्री श्री चंद्रमोहन पटवारी उदघाटन समारोह में उपस्थित रहे।

असम प्रांत के लगभग 22 जिलोंसे 303 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा से भी प्रतिनिधित्व हुआ। अधिवेशन मे 3 सहकारी संस्था को सम्मानित किया गया । जेष्ठ प्रचाराक श्री भास्करराव कुलकर्णी जी को भी सम्मानित किया गया। अधिवेशन का समारोप सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठनमंत्री श्री संजय पाचपोर ने किया।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *